किसानों ने किया समर्थन पराली न जलाने के अभियान में
kisan news
Android-app-on-Google-Play

 

पंजाब। किसानों ने किया समर्थन पराली न जलाने के अभियान में और कृषि व इसके अन्य संबंधित विभागों की ओर से चलाई जा रही स्कीमों का जायजा लेने के लिए कृषि उत्पादन कमेटी की मासिक बैठक जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स मलिकपुर में हुई। एडीसी सरदार कुलवंतसिंह की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में कृषि अधिकारी डॉक्टर एचएस बैंस, कृषि अधिकारी डॉक्टर अमरीकसिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया, भूमि रक्षा आफिसर सरदार गुरप्रीतसिंह व बागवानी अधिकारी जीतेन्द्र कुमार उपस्थित हुए।

 

एडीसी सरदार कुलवंतसिंह ने बताया कि कृषि विभाग जिला पठानकोट की ओर से जिला में पराली न जलाने के लिए चलाए गए अभियान का किसानों ने पूरी तरह से समर्थन किया। विभाग की ओर से जिला के सभी किसानों को 40 कैंप लगाकर पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया, वहीं पराली जलाने से खराब होते वातारण संबंधी भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पिछले साल की तरह इस साल भी जिला में किसानों ने पराली न जलाकर वातावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान दिया। जिसके लिए किसान व विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार की ओर से सब्सिडी पर बीज मुहैया करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल विभाग की ओर से 3 हजार क्विटंल गेहूं का बीज एक हजार रुपए प्रति क्विटंल के हिसाब से बेचा जा रहा है, जिसकी सब्सिडी किसानों के सीधे अकाउंट में जमा हो जाएगी।