इंदौर में सजेगा भारत एग्रीटेक 2026, खेती–कृषि मशीनरी–डेयरी–फूड प्रोसेसिंग की नई तकनीकों का महाकुंभ

इंदौर में सजेगा भारत एग्रीटेक 2026, खेती–कृषि मशीनरी–डेयरी–फूड प्रोसेसिंग की नई तकनीकों का महाकुंभ
News Banner Image

Kisaan Helpline

Agriculture Dec 29, 2025

इंदौर में सजेगा भारत एग्रीटेक 2026, खेतीकृषि मशीनरीडेयरीफूड प्रोसेसिंग की नई तकनीकों का महाकुंभ

 

कृषि से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ी और खास खबर सामने रही है। भारतीय कृषि क्षेत्र को नई दिशा देने वाला भारत एग्रीटेक 2026 एक बार फिर बड़े पैमाने पर आयोजित होने जा रहा है। इसका 7वां संस्करण 09, 10 और 11 जनवरी 2026 को कृषि महाविद्यालय, लालाराम नगर, पिपलियाहाना रोड, इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित किया जाएगा। यह तीन दिवसीय मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगा। यह राष्ट्रीय स्तर का भव्य कृषि प्रदर्शनी एवं सम्मेलन किसानों, उद्यमियों, स्टार्टअप्स, उद्योगों और सरकारी संस्थानों को एक ही मंच पर जोड़ने का कार्य करेगा।

 

भारत एग्रीटेक केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि आधुनिक कृषि मशीनरी, डेयरी टेक्नोलॉजी, बागवानी, ऑर्गेनिक उत्पादों और फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी नवीनतम तकनीकों का जीवंत मंच है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कृषि नवाचार, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि भारतीय कृषि को अधिक लाभकारी और टिकाऊ बनाया जा सके।

 

आयोजकों के अनुसार, इस मेगा एग्री इवेंट में 400 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे और 1 लाख से ज्यादा आगंतुकों के आने की संभावना है। करीब 2 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्रफल में फैली इस प्रदर्शनी में 10,000 से अधिक उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। किसान यहां सीधे आधुनिक मशीनों और तकनीकों के लाइव डेमो देख सकेंगे और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

 

भारत एग्रीटेक 2026 में B2B, B2C और B2G नेटवर्किंग के लिए विशेष प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जहां उद्योग जगत, सरकारी प्रतिनिधि और किसान आमनेसामने संवाद कर सकेंगे। साथ ही 20 से अधिक इंटरएक्टिव सेशन और वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी, जिनमें ऑर्गेनिक खेती, मार्केटिंग, निर्यात और नई तकनीकों पर मुफ्त प्रशिक्षण और ज्ञान सत्र शामिल होंगे।

 

इस आयोजन की खास बात यह है कि यह नए उत्पादों और नवाचारों के लिए एक बेहतरीन लॉन्च पैड साबित होगा। कंपनियों को अपने ब्रांड की पहचान बढ़ाने, डीलरडिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क बनाने और घरेलू निर्यात बाजार तक पहुंच बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। वहीं किसानों के लिए फार्मर और ऑर्गेनिक एडवाइजरी बूथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

 

भारत एग्रीटेक 2026 में कृषि तकनीक, स्मार्ट फार्मिंग, डेयरी, बीज, उर्वरक, फसल सुरक्षा, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन, रिन्यूएबल एनर्जी, आईटी सॉल्यूशंस, स्टार्टअप्स, बैंकबीमा सेवाएं और सभी सरकारी विभागों की भागीदारी देखने को मिलेगी।

 

भारत एग्रीटेक 2026 भारतीय कृषि व्यवसाय, निवेश और तकनीकी विकास के लिए एक ऐसा मंच बनेगा, जहां भविष्य की खेती की झलक एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगी।

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline