Social Share:
सरसों की फसल में फलिया पीली पड़ रही हैं
सरसों की फसल में फलिया पीली पड़ रही हैं

सरसों की खड़ी फसल में फलिया आने के बाद तना बीच से सूख रहा है जिस से फलिया पीली पड़ रही हैं

  • 29-02-2024 06:52:15 PM
    नमस्कार देवेंद्र वर्मा जी, सरसों में आए फफूंदी रोग से बचाव के लिए किसानों को डाइथिन एम 45 दो ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से एक हैक्टेयर में करीब 600 लीटर पानी में घेल बनाकर छिड़काव करना चाहिए या मोनोप्रोटो फॉस एक मिली लीटर एक लीटर पानी के हिसाब से प्रति हैक्टेयर के हिसाब से घेल बनाकर दवा का समय समय पर छिड़काव करने से इस रोग से छुटकारा मिल सकता है।
        Cancel