चना, जौ, राया और गेहूं का प्रमाणित बीज मिल रहा, एचएयू में
kisan news
Android-app-on-Google-Play

 

हिसार, (हरियाणा) चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फार्म निदेशालय में किसानों के लिए रबी फसलों के बीज उपलब्ध हैं। फार्म निदेशक डा. रामनिवास के अनुसार बिक्री के लिए उपलब्ध बीजों में राया, चना, जौ और गेहूं की विभिन्न किस्मों का बीज शामिल है। डा. रामनिवास ने बताया कि फार्म निदेशालय में मिलने वाले बीजों में राया की आर एच-30 और राया लक्ष्मी किस्मों का प्रजनक, आधार व प्रमाणित बीज 5 किग्रा व 3 किग्रा की पैकिंग में, जबकि आरएच 749 किस्म का आधार व प्रमाणित बीज 3 किग्रा की पैकिंग में उपलब्ध है।

 

उन्होंने बताया कि चना की एचसी-1 किस्म का प्रजनक व आधार बीज 10 किग्रा के पैक में और जौ की बीएच-393 व बीएच-946 किस्मों का प्रजनक व आधार बीज 35 किग्रा की पैकिंग में उपलब्ध है। इसी प्रकार गेहूं की सी-306 तथा डब्ल्यूएच-1142 किस्मों का प्रजनक, आधार व प्रमाणित बीज, डब्ल्यूएच-1124 का आधार व प्रमाणित बीज, जबकि डब्ल्यूएच-711, डब्ल्यूएच-1105, एचडी-3086 और एचडी-2967 किस्मों का आधार व प्रजनक बीज 40 किग्रा की पैकिंग में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किसान उपरोक्त बीजों को प्रात: 9 बजे से सायं 4.30 बजे तक लुदास रोड स्थित फार्म निदेशालय तथा विश्वविद्यालय के गेट नं. 4 पर स्थित किसान सेवा केंद्र से खरीद सकते हैं।