kisan

Rose (गुलाब)

Basic Info

जैसा की आप जानते है गुलाब प्रकृति-प्रदत्त एक मनमोहक और खूबसूरत फूल है। इसकी आकर्षक बनावट, सुन्दर आकार, लुभावना रंग की वजह से लोग इसे अधिक पसंद करते है। लाल गुलाब को प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। वैज्ञानिक विधि से गुलाब की खेती करके लगभग पूरे साल फूल लिया जा सकता है। सामान्यतः यह सर्दी का पुष्प है। इस मौसम में गुलाब के फूल की छटा तो देखते ही बनती है। इसके एक फूल में 5 पंखुड़ी से लेकर कई पंखुड़ियों तक होती है। यह अनेक किस्में तथा विभिन्न रंगों में उपलब्ध है, जिनकी मांग बाज़ारों में हर दिन बढ़ती जा रही है।

No FAQ !