kisan

Sweet Flag (बच)

Basic Info

आप जानते है स्वीट फ्लैग (बच) एक बारहमासी सुंगंधित औषधीय पौधा है जिसकी खेती भारत में हिमालय, मणिपुर और नागा हिल्स की झीलों तथा नदियों के किनारे की जाती है। इसका उपयोग बड़े स्तर पर आयुर्वेदिक दवाईयों के निर्माण में किया जाता है। भारत के अलावा स्वीट फ्लैग की खेती हालैंड, बर्मा, उत्तरी अमेरिका तथा यूरोप के कई देशों में की जाती है। इस औषधीय पौधे की लंबाई  2 मीटर तथा पत्तियां तलवार के आकार की होती है। स्वीट फ्लैग के राइजोम का तेल स्वास रोग, बदहजमी, मूत्र रोग और दस्त रोग सहित कई बीमारियों में इस्तेमाल होता है।

No FAQ !