kisan

Guggal (गुग्गल)

Basic Info

गुग्गल एक औषधीय गुणों से भरपूर झाड़ीनुमा पेड़ है। यह एक से तिन मीटर ऊँचा, झाड़ीनुमा पौधा है जिसकी शाखाएँ कंटीली होती है। इसके तने से राख रंग के बाहरी छल से खुदरी पपड़ियाँ निकलती है तथा फूल भूरे लाल रंग और फल मांसल लंबगोल (डूप) होते हैं जो पकने पर लाल हो जाते हैं इसके अतुलनीय औषधीय गुणों को ध्यान में रखते हुए अनेक दवा निर्यातक कंपनियों ने गुग्गल गोंद का उपयोग कई व्याधियों के उपचार हेतु किया हैं। गुग्गल या गुगल का पौधा भारत में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, आसाम, सिलहट, बंगाल, मैसूर आदि स्थानों पर जंगलो में प्राकतिक रूप में पाया जाता है। गुग्गल का पौधा जंगल में झाडियों के रूप में पाया जाता है

No FAQ !