आम के फूलों का विरलीकरण कर! आम के पेड़ पर अनियमित फलन रोकने के लिए फलो और फूलो का विरलीकरण करना आवश्यक है इसको कर ने के लिए पेड़ की कुछ शाखाओं में फूल पहले ही तोड़ दिए जाएं और शेष शाखाओं को फूलों को रहे ने दिया जाए , तो जिनका फूल तोड़ दिया जाता है उनमें दूसरे वर्ष फूल और फल आते हैं और जिनमें फल ले लिए जाते हैं उनमें अगले वर्ष फूल और फल नहीं लगते हैं, इस तरह आम के पेड़ से प्रत्येक वर्ष फल लेने के लिए नियंत्रित किया जा सकता है
आम के पेड़ से प्रत्येक वर्ष आम लेने के लिए क्या-क्या कर सकते है
1. आम के पेड़ से प्रत्येक वर्ष आम लेने के लिए नयी शाखाओं में वृद्धि करे, जिस से प्रत्येक वर्ष नई शाखाओ पर फल लग सके
2. आम के पौधे को उचित दूरी पर लगाना चाहिए , जिस से बगीचे में पर्याप्त हवा और प्रकाश पहुंचे
3. पेड़ो को समय समय पर पानी और उर्वरक खाद देना चाही ये
4. और प्रत्येक वर्ष फल लेने इन किस्म को लगाना चाहिए जिससे कि आम्रपाली, अरुणा और निलेश्वरी इत्यादि