कृषि और बागवानी के विकास हेतु सरकार द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण कदम
कृषि और बागवानी के विकास हेतु सरकार द्वारा उठाये गये महत्वपूर्ण कदम
Android-app-on-Google-Play

Agriculture News: ढाँचागत विकास में 750 कृषि विज्ञान केन्द्र, सरकार और किसानों के मध्य सेतु का कार्य कर रहे हैं, जबकि अनुसंधान संस्थान व विश्वविद्यालय इन फसलों के उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यही उन्नति किसी भी राष्ट्र या समाज की प्रगति का सूचक है। सरकारी तंत्र भी बागवानी के उन्नयन हेतु पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस हेतु सरकार द्वारा उठाये गए अनेक कदम आत्मनिर्भर विकास लक्ष्य को देने में सहायक हैं जैसे:-
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड – 15 करोड़ किसान सीधे योजना से जुड़े।
  • नीम कोटिंग वाले यूरिया को बढ़ाना – यूरिया की उपलब्धता बढ़ी।
  • परम्परागत कृषि विकास योजना - जैविक कृषि को बल मिला। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- सिंचाई क्षेत्र बढ़ाया जा सका।
  • ई-नाम योजना– विपणन क्षेत्र में व्यापक वृद्धि हुयी। फसल बीमा योजना - फसल सुरक्षा हेतु बीमा योजना से आपदाओं में किसानों को सीधा लाभ हुआ।
  • ब्याज रियायत योजना फसल ऋण पर छूट से कृषक समूह को लाभ हुआ।
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना – उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा बिल व तिलहन-तेल मिशन, आदि योजनाओं से किसानों को सीधा लाभ हुआ ।
  • बागवानी के समन्वित विकास मिशन- केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम 2014-15 से लागू किया गया जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण बागवानी का विकास करना है इसमें पाँच स्कीमों को भी शामिल कर दिया गया है। है, राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पूर्वोत्तर हिमालयी राज्यों के लिए बागवानी मिशन, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, नारियल विकास बोर्ड और केन्द्रीय संस्थान, नागालैण्ड ।
  • ‘मेरा गाँव मेरा गौरव' – इस योजना में कृषक, शोध संस्थाओं से सीधे जुड़े तथा अनुसंधान परिणाम, प्रयोगशालाओं से सीधे खेतों में पंहुचे।
  • किसान कॉल सेंटर - इसके द्वारा टोल फ्री नं. से समस्या - निराकरण तथा डीडी किसान चैनल पूर्णतः कृषक एवं किसानी गतिविधियों पर समर्पित होने से कृषकों को नवीनतम तकनीकियों को अपनाने में सरलता हुई।
  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना - आर.बी.आई. व नाबार्ड पोर्टल से सीधे खाते में लेन देन व समय पर ऋण उपलब्धता हुई।