पीएम किसान मानधन योजना: इस योजना के तहत किसानों को मिलेगी प्रति माह पेंशन के रूप में 3000 रूपये की धनराशि
पीएम किसान मानधन योजना: इस योजना के तहत किसानों को मिलेगी प्रति माह पेंशन के रूप में 3000 रूपये की धनराशि
Android-app-on-Google-Play

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना pm kisan yojana शुरू की है। इस योजना में प्रत्येक किसान को सालाना रू. 6000/- दिए जाते है। पीएम किसान की इसी धनराशि में से कुछ राशि पीएम किसान मानधन योजना की किश्त (प्रीमियम) के रूप में जमा की जाती है। इसकी किश्त किसान खाते से 60 वर्ष की उम्र तक जमा होगी। किसान के 60 वर्ष पुरे होने पर उन्हें प्रति माह पेंशन के रूप में 3000/- की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

यदि आप श्रमयोगी मानधन योजना में सम्मिलित होना चाहते है, तो आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, एवं योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। जो भी किसान इस आयु वर्ग में आता है, उनके पास farmer pension scheme में शामिल होने का विकल्प है। इसमें 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मासिक पेंशन का प्रावधान है। इस 60 साला किसान पेंशन योजना के लिए आप Online Registration के द्वारा भी आवेदन कर सकते है।

पीएम किसान मानधन योजना 2022 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई 2019 को की थी। पीएम किसान मानधन योजना का लाभ केवल वही किसान ले सकेंगे जो किसान पीएम-किसान योजना का लाभ ले रहे है।

पीएम किसान मानधन योजना एक किसान पेंशन योजना है, यह योजना 2 हेक्टेअर से कम जमीन वाले छोटे किसानों के लिए है। इसमें 18 से 40 वर्ष का कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यदि कोई किसान 18 वर्ष की आयु में इसे प्रारम्भ करवाता है, तो उसका प्रीमियम मासिक रू. 55/- व सालाना रू. 660/- आएगा। और यदि कोई किसान 40 वर्ष की आयु में प्रवेश करेगा तो उसका मासिक रू. 200/- प्रीमियम व सालाना रू. 2400/- प्रीमियम आएगा।

यह देश भर के सभी लघु और सीमांत किसानों के लिए एक स्वैच्छिक योजना है, जिसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर किसानों के लिए न्यूनतम रु 3,000 प्रति माह पेंशन का प्रावधान किया गया है।

योजना की मुख्य विशेषताएं:
  • योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के किसान ले सकते हैं।
  • पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के समय किसान की उम्र के हिसाब से उनके द्वारा दी जाने वाली राशि निश्चित की जायेगी। उदाहरण के लिए अगर रजिस्ट्रेशन के समय आपकी औसत आयु 29 वर्ष है तो आपको रु100 प्रति माह का योगदान देना पड़ेगा।
  • भारत सरकार भी किसान द्वारा योगदान किये गए राशि के बराबर पेंशन फण्ड में योगदान करेगी।
  • पेंशन पाने वाले की मृत्यु हो जाने पर उनके पति/पत्नी 50% पेंशन के हक़दार होंगे।
  • किसान CSC के माध्यम से पंजीकरण करके अपने मासिक योगदान का भुगतान कर सकते हैं।

किसान पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड। 
  • पेन कार्ड। 
  • फोटो। 
  • मोबाइल नंबर। 
  • बैंक पासबुक।

किसान मानधन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 2022
यदि आप छोटे किसान (2 हेक्टेअर से कम जमीन) है, एवं आपकी उम्र 18 से 40 के बीच है, और आप PM Kisan Mandhan Scheme से जुड़ना चाहते है, तो आप इसके लिए पात्र है। ऐसे में किसान पेंशन योजना हेतु आसानी से आवेदन कर सकते है। Scheme से जुड़ने के लिए आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/auth/login पर जाना होगा और इससे जुड़ने के लिए आपको दो विकल्प मिलेंगे। 1. CSC Center पर 2. स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।