Kisaan Helpline
लक्षण एवं पहचान- दलहनी फसलों के प्रमुख रोगों में से चुर्णिलआसिता है। पत्ती की ऊपरी सतह पर सफेद पावडर के समान संरचना दिखाइ देती है। जो कि बाद में मटमैले रंग में बदल जाती है। ये सफेद पावडर तेजी से बढ़ते है और पत्ती की निचली सतह पर आवरण के रुप में फैल जाते है। बिमारी का प्रकोप बढ़ने पर ये सफेद पावडर जैसे संरचना पत्ती की दोनों तरफ की सतह पर दिखने लगते है। पत्तियां असमय झडने लगती है मौसम अनुकुल होने पर इस तरह के लक्षण पत्ती के अतिरिक्त शाखाओं एवं फलों में दिखने लगते है।
नियंत्रण :- कवकनाशी दवायें जैसे Azoxystrobin 23% SC, Carbendazim 50% WP या स Sulphur 80% WG का उचित मात्रा में घोल बनाकर छिड़काव करें। बीज की बुवाई जून के प्रथम सप्ताह में करें ताकि बिमारी को दूर किया जा सके। संक्रमित फसल के अवशेष को नष्ट कर दे।
मूंग की वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का तरीका, जानिए इसकी उन्नत खेती के बारें में
Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.
© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline