गर्मी के मौसम में फसलों को हानिकारक रोग एवं कीटों से बचाव के उपाय
गर्मी के मौसम में फसलों को हानिकारक रोग एवं कीटों से बचाव के उपाय
Android-app-on-Google-Play

Zaid Crops: देश में वर्तमान समय में जायद की फसल का समय चल रहा है। गर्मी में खाई जाने वाली सब्जियां जायद के मौसम में ही उगाई जाती हैं। इस समय किसान तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी, लौकी और तोरई की नर्सरी तैयार करते हैं। मार्च के अंत तक फसलें बो दी जाती हैं, जिसके बाद किसानों को अप्रैल के महीने से इन फसलों की उपज मिलनी शुरू हो जाती है। गर्मी के मौसम में किसानों को अपनी फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि इन दिनों फफूंद से लेकर फसलों पर तरह-तरह के कीड़ों का आक्रमण होता है। आइये जानते है गर्मी के मौसम में फसलों पर लगने वाले हानिकारक कीड़ों से बचने के उपायों के बारे में।

मिट्टी की तैयारी

मिट्टी की तैयारी करते समय इन बातों का ध्यान रखे। मिट्टी की तैयारी के समय मिट्टी को ट्राइकोडर्मा और नीम के तेल से उपचारित करना चाहिए। ट्राइकोडर्मा और नीम के तेल को मिट्टी में अच्छी तरह से मिला दे। इसके लिए 2.5 किग्रा ट्राइकोडर्मा को 70 किग्रा अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट में मिलाकर एक एकड़ भूमि में छिड़काव किया जा सकता है। नीम की खली को जमीन में मिला दें, जो दीमक रोधी का काम करती है। फिर इस मिट्टी में ही पौधों की नर्सरी लगा देनी चाहिए, जिससे पौधों से होने वाली कई बीमारियों से बचा जा सके। बीज बुवाई से पहले बीजों को थीरम या मेंकोजेब जैसे फफूंदनाशक या जैविक फफूंदनाशक में ट्राइकोडर्मा से उपचारित अवश्य कर लें। उसके पश्च्यात ही बीजों की बुवाई करें। 

हानिकारक कीटों से फसल की सुरक्षा

गर्मी के मौसम में लगाई जाने वाली सब्जीवर्गीय फसलों के पौधों पर कई प्रकार के हानिकारक कीड़ों का प्रकोप होता है। कीट सबसे पहले पौधों की कोमल पत्तियों को अपना निशाना बनाते हैं। रस चूसने वाले कीट पत्तियों का रस चूसते हैं जिससे पौधे सूखने लगते हैं। वही एक अन्य कीट लाल कद्दू भृंग नामक कीट सबसे अधिक हानिकारक होता है। यह कीट पत्ती को काटकर चलता है। कीटों से बचाव के लिए किसानों को नीम के तेल का जैव कीटनाशक के रूप में छिड़काव करना चाहिए। किसान एक लीटर पानी में 10 से 15 मिली नीम का तेल मिलाकर पौधों पर छिड़कें। इसके बाद भी यदि कीट नियंत्रण न हो तो मैलाथियान का प्रयोग किया जा सकता है।