फसल बर्बाद पर मिलेगा किसानों को मुआवजा इस योजना के तहत, इस तारीख से पहले करें आवेदन

फसल बर्बाद पर मिलेगा किसानों को मुआवजा इस योजना के तहत, इस तारीख से पहले करें आवेदन
News Banner Image

Kisaan Helpline

Scheme Nov 02, 2023
PM Kisan Fasal Bima Yojana: मॉनसून के चलते कई राज्यों में बारिश का सिलसिला भी जारी है। पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य भी औसत से अधिक बारिश के कारण भारी जल-जमाव का सामना कर रहे हैं। किसानों की फसलें बर्बाद होने की भी खबरें आ रही हैं। ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलेगा। फिलहाल सरकार ने खरीफ फसलों के बीमा के लिए आवेदन मांगे थे। किसान 31 जुलाई तक अपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर जाकर अपनी फसलों का बीमा जरूर करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा पंजीकरण और भी आसान हो गया है। अब किसान कई सुविधाजनक माध्यमों से अपनी फसलों का पंजीकरण करा सकते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं। इसके तहत किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर बारिश, ओलावृष्टि, आंधी, तूफान से हुए नुकसान का मुआवजा पा सकते हैं।

ऐसे करें खराब फसल का क्लेम!

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पाने के लिए किसान को नुकसान का दावा करना होगा। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर और दूसरी फसल कम होने पर किसान बीमा क्लेम कर सकता है। जब दावा किया जाता है तो जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित कंपनी के अधिकारी सर्वे करने आते हैं। सर्वे में देखा जाता है कि किसानों की फसल को कितना नुकसान हुआ है. उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाती है। सर्वे में फसल क्षति की पुष्टि होने पर किसान के खाते में राशि भेज दी जाती है।

72 घंटे पहले देनी होगी जानकारी

प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होने पर किसान की जिम्मेदारी है कि वह 72 घंटे के अंदर कृषि विभाग को फसल के नुकसान की जानकारी दे। इसमें जिला प्रशासन और कृषि विभाग को लिखित शिकायत देनी होगी। इस पर फसल नुकसान का पूरा ब्योरा लिखा हुआ है। जिला प्रशासन और कृषि विभाग तुरंत बीमा कंपनी को सूचित करें. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है।

कहां आवेदन कर सकते हैं

जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड या सहकारी बैंक से ऋण लेते हैं उनका बीमा ऑटोमेटिक बैंक के माध्यम से किया जाता है। वहीं अगर आपने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर जाकर आवेदन किया है तो भी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही किसान घर बैठे PMFBY AIDE ऐप के जरिए भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान जनसेवा केंद्र पर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Agriculture Magazines

Pashudhan Praharee (पशुधन प्रहरी)

Fasal Kranti Marathi

Fasal Kranti Gujarati

Fasal Kranti Punjabi

फसल क्रांति हिंदी

Smart farming and agriculture app for farmers is an innovative platform that connects farmers and rural communities across the country.

© All Copyright 2024 by Kisaan Helpline