MP Kisan Anudan yojana : कृषि में आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ नई मशीनों का भी प्रयोग हो रहा है। खेती में नई मशीनों के आने के बाद खेती करना आसान हो गया है। हालाँकि मध्यम वर्ग और छोटे किसान इन कृषि यंत्रों को खरीदने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है, ताकि सभी किसानों की पहुंच कृषि यंत्रों तक हो सके। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को कृषि यंत्रों पर बंपर सब्सिडी देने का फैसला किया है।
मध्य प्रदेश सरकार किसानों की हालत सुधारने के लिए कृषि यंत्रो की खरीद पर सब्सिडी दे रही है। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर 30 से 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। अगर पैसों की बात करें तो मध्य प्रदेश सरकार प्रत्येक कृषि यंत्र पर लगभग 40 से 60 हजार का अनुदान दे रही है। आपको बता दें कि कृषि यंत्रों के आ जाने से खेती में किसानों का समय बच रहा है। किसानों की इसकी लागत भी कम हुई है, जिससे किसानों का मुनाफा भी बढ़ा है।
कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन
वर्ष 2023-24 हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 27 जुलाई 2023 तक कृषि यंत्र पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक, पावर वीडर , पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 जुलाई 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे प्रदर्शित की जावेगी।
कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं:-
- पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक - रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
- क्लीनर-कम-ग्रेडर - रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
- पावर वीडर - रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
- पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)- रू.2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
- सीड ड्रिल - रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
- सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर - रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
नोट :- 1. पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
2. बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।
सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए कहां आवेदन करें?
मध्य प्रदेश में किसान सभी प्रकार की कृषि यंत्रों और उपकरणों के लिए farmer.mpdage पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, लेकिन किसान भाइयों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन के समय उनके पंजीकृत पर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा। मोबाइल नंबर, इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग या कृषि अभियंता कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के पोर्टल पर जा सकते हैं।