Free Vegetable Seeds Scheme 2023: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा किसानों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस क्रम में राजस्थान सरकार राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई न कोई योजना के तहत प्रयास करती रहती है। इस सिलसिले में सरकार किसानों को उनकी अपनी खेती के लिए सब्सिडी या मुफ्त बीज की सुविधा देती रहती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख किसानों को मुफ्त सब्जी बीज किट (सब्जी के मुफ्त बीज) देने का फैसला किया है। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में “राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन” के तहत किसान कल्याण कोष से 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान सरकार प्रदेश के 5 लाख किसानों को 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक फसल तथा 15 लाख किसानों को 100 वर्ग मीटर क्षेत्र में कॉम्बो किचन गार्डन किट उपलब्ध करायी जायेगी।
कोम्बो किचन गार्डन किट में खरीफ फसल के लिए टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टमाटर व बैंगन, रबी फसल के लिए पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर व बैंगन तथा जायद फसल के लिए ककड़ी, टिण्डा, भिण्डी, लौकी व ग्वार के बीज शामिल हैं।
इसमें खरीफ-2023 के लिए 7 लाख किट, रबी 2023-24 के लिए 11 लाख और जायद-2024 के लिए 2 लाख किट वितरण का लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।