भिंडी की खेती: यहां के किसान खास तकनीक से उगा रहे हैं भिंडी, अब इस तकनीक से हो रही है बम्पर कमाई
भिंडी की खेती: यहां के किसान खास तकनीक से उगा रहे हैं भिंडी, अब इस तकनीक से हो रही है बम्पर कमाई
Android-app-on-Google-Play

Okra Farming: जैसा की आप जानते है भिंडी बाजार में हमेशा उपलब्ध रहती है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसका उत्पादन बहुत अधिक होता है। इस वजह से इसकी कीमत गिर जाती है। इसी बीच खबर है कि किसानों ने ऐसी हाईब्रिड भिंडी उगाई है, जिससे बंपर पैदावार की उम्मीद है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग फल और सब्जियां बोई जाती हैं। गेहूँ, धान, टमाटर, मटर, आलू जैसी लोकप्रिय सब्जियों से किसान अच्छी कमाई करते हैं। भिंडी भी ऐसी ही एक सब्जी है। लोग भिंडी की सब्जी, भिंडी का अचार और अन्य तरीके से खाना पसंद करते हैं। भिंडी अब अच्छी कमाई का भी जरिया है। राजस्थान में किसान भिंडी से ही अच्छी कमाई कर रहे हैं।

संकर भिंडी का राजस्थान में ट्रायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के राजसमंद में किसानों ने DMFT योजना के तहत किसानों ने संकर भिंडी (हाईब्रिड भिंडी) उगाई है और एक कमाल कर दिखाया है। खास बात यह है यहां 250 किसानों ने संकर भिंडी (Hybrid Okra) का उत्पादन किया है। किसानों ने इस भिंडी को आजमाया है, जो सफल रहा है। भिंडी उत्पादन में किसान अब मोटी कमाई कर सकेंगे।

35 किलो भिंडी से कमाए 1400 रुपए
राजस्थान के राजसमंद में किसान संकर भिंडी खेती कर रहे हैं। संकर भिंडी की फसल को बहुत ही कम पानी की जरूरत होती है। किसानों ने इस संकर भिंडी की खेती ड्रिप सिंचाई तकनीक से की है। वर्तमान में सभी किसानों के खेतों में भिंडी की फसल लहलहा रही है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि एक किसान ने बताया कि मैं अब तक 35 किलो भिंडी बेच चुका हूं, जिससे 1400 रुपए की कमाई हो गई है।

बाजार में भिंडी की अच्छी कीमत 
बाजार में भिंडी में आमतौर पर 30 से 40 रूपये किलो ही बिकती है। वर्तमान समय में बाजार में भिंडी 60 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रही है। अगर कोई किसान पूरे सीजन में 100 किलो भिंडी बेचता है तो मौजूदा रेट के हिसाब से वह 6 से 10 हजार रुपए तक कमा सकता है। बता दें कि भिंडी की खेती में 10 से 15 दिन में सिंचाई की जरूरत होती है। ऐसे में इस किस्म की भिंडी की खेती करने वाले किसानों को सिंचाई पर होने वाले खर्च से भी राहत मिलेगी। वहीं, खरपतवार भी अन्य फसलों की तुलना में भिंडी को कम नुकसान पहुंचाते हैं। हालांकि इसके बाद भी किसानों को खरपतवार साफ कर लेना चाहिए।