कृषि यंत्रीकरण: इन 15 कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, अभी करें आवेदन
कृषि यंत्रीकरण: इन 15 कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी, अभी करें आवेदन
Android-app-on-Google-Play

- आवेदन के लिए आवश्यक शर्तें:
ऐसे किसान जिन्होंने किसी भी कृषि यंंत्र पर पिछले 4 वर्षों में अनुदान का लाभ न लिया हो, जिसके लिए वर्तमान में आवेदन किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैक्टर-चालित कृषि यंत्र पर अनुदान हेतु किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना ट्रैक्टर होना अनिवार्य है। किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।

- आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करने के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति, पैनकार्ड, बैंक पास बुक की प्रथम पेज कि कॉपी, ट्रैक्टर की आर.सी, भूमि कि जानकारी हेतु आवश्यक दस्तावेज पटवारी की रिपोर्ट, आदि की आवश्यकता होगी।

- भौतिक सत्यापन में जमा कराने होंगे कागजात:
जब खरीदी गई मशीन का विभाग भौतिक सत्यापन किया जाएगा तब आपके उपरोक्त दस्तावेज की जांच की जाएगी। आपको ये उपयुक्तदस्तावेज अपने जिला के सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवाने होंगे, ताकि उनकी पात्रता सुनिश्चित की जा सके। अगर दस्तावेज में किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाई गई तो किसान अनुदान पात्र नहीं होगा।

- यहां करें आवेदन
इन कृषि यंत्रों को अनुदान पर लेने हेतु रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको कृषि विभाग हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट लिंक https://www.agriharyanacrm.com/beneficiary/app-jan/Default.aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। इसमें आवेदक को अपना विवरण जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा। भूमि का विवरण देना होगा। बैंक विवरण में खाता संख्या, पेन नंबर आदि लिखना होगा और इसी के साथ एक शपथ पर हस्ताक्षर करने होंगे। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2021 है की शाम 7 बजे तक है। इसके बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

- योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क:
हालांकि योजना के संबंध में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वे इस योजना के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि उप निदेशक/कृषि सहायक अभियंता के कार्यालय अथवा राज्य टोल फ्री नंबर 1800-180-1551 पर या अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए अधिक जानकारी विभाग की वेबसाईट www.agriharyana.gov.in या https://www.agriharyanacrm.com/ पर भी जाकर प्राप्त कर सकते हैं।