product_image


संगरूर ज़िला भारत के पंजाब राज्य का एक ज़िला है। ज़िले का मुख्यालय संगरूर है, जिसकी गिनती पंजाब के बड़े शहरों में है। ज़िला पंजाब के उत्तर-पश्चिम में स्थित है। यह ज़िला भारत की स्वतंत्रता से ही अस्तित्व में था। पहले बरनाला ज़िला इसका हिस्सा था, लेकिन अब वह एक अलग जिला है।

वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत सरकार जिलों में फैले छोटे, मझोले और परंपरागत उद्योगों की लुप्त होती पहचान को पूरी दुनिया में ले जाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कारीगरों, उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं से वित्तीय सहायता दिलाकर कारोबार बढ़ाने में मदद की जाएगी। इससे उत्पाद की क्वालिटी मार्केट में प्रतिस्पर्धा लायक बनाने के लिए नई तकनीक की सुविधा भी मिल सकेगी।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के इकाईयों को एकत्र कर उन्हें आर्थिक और विपणन की दृष्टि से मजबूत किया जाएगा। 

प्याज को किया गया चयनित
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जिले को प्याज के लिए चयनित किया गया है। जिसकी यूनिट लगाने पर मार्केटिग, पैकेजिग, फाइनेंशियल मदद, ब्रांडिग की मदद इस योजना के अंतर्गत किसानों को मिलेगी।

प्याज एक ऐसी फसल है जिसके बिना सब्जी का जायका अधूरा ही रहता है। इसकी मांग हमेशा ही बनी रहती है। प्याज के मंहगा होते ही रसोई का बजट डगमगाने लगता है। विश्व भर में प्याज उत्पादन की बात करे तों चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर आता है। दुनिया में प्याज के कुल उत्पादन में 21.5 फीसदी हिस्सा भारत का है। इस समय पंजाब में 10.23 हैक्टेयर रकबे में प्याज की खेती की जा रही है। खेती विविधता के तहत किसानों की इस क्षेत्र में पहले से अधिक दिलचस्पी बढ़ने लगी है।