ललितपुर (Lalitpur) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के ललितपुर ज़िले में स्थित एक नगर व नगरपंचायत है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है। ललितपुर के उत्तर में झांसी, दक्षिण में सागर, पूर्व में मघ्यप्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर एवं शिवपुरी तथा पश्चिम गुना से सटा हुआ है।
ललितपुर जिला उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख जिला है। यहां का भौगोलिक क्षेत्र 5,039 वर्ग किमी है। यह जिला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से उत्तर पूर्वी दिशा में एक सकरे कॉरीडोर से जुड़ा हुआ है, इसके पूर्व में टीकमगढ़ जिला पड़ता है, दक्षिण में सागर जिला एवं पश्चिम में अशोकनगर एवं शिवपुरी जिला पड़ते हैं। क्षेत्र में निर्माण के दृष्टिकोण से खनिज की उपलब्धता पर्याप्त रूप से मौजूद है। इसके साथ ही जिला ललितपुर में कंक्रीट पत्थर और ग्रेनाइट पत्थर भी देखने को मिलते हैं। इनका इस्तेमाल ज्यादातर भवन निर्माण आदि के लिए किया जाता है। जिले का कुल वनीय क्षेत्र 76160 हेक्टेयर है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण सूक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के इकाईयों को एकत्र कर उन्हें आर्थिक और विपणन की दृष्टि से मजबूत किया जाएगा।
हल्दी को किया गया चयनित
एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जिले को खाद्य सामग्री में हल्दी के लिए चयनित किया गया है। जिसकी यूनिट लगाने पर मार्केटिग, पैकेजिग, फाइनेंशियल मदद, ब्रांडिग की मदद इस योजना के अंतर्गत किसानों को मिलेगी।
हल्दी उत्पादन के मामले में भारत विश्व गुरू है, क्योंकि भारत से अमेरिका व जापान सहित कई देशों को हल्दी भेजी जाती है। दुनिया में सबसे ज्यादा हल्दी भारत में ही पैदा होती है। उत्तर प्रदेश के बहराइच, पड़रौना, ललितपुर, बाराबंकी, गोण्डा सहित कई जिलों में हल्दी की पैदावार होती है, लेकिन हल्दी के उत्पादन में यूपी का बहराइच जिला नम्बर वन है।