जयपुर. लंबे समय से अटके विद्यार्थी मित्रों के समायोजन के लिए सरकार ने राह खोल दी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 33,689 विद्यालय सहायकों की भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा नियम-2015 को मंजूरी दी गई। भर्ती के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी। सरकार ने करीब 24 हजार विद्यार्थी मित्रों के समायोजन के लिए पिछले साल शिक्षक सहायक भर्ती रद्द कर विद्यालय सहायकों की भर्ती करने का फैसला लिया था।
ये हो सकेंगे शामिल विद्यार्थी मित्रों के अलावा राज्य के मान्यता प्राप्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, राजकीय शैक्षिक परियोजनाओं जैसे लोक जुम्बिश, शिक्षाकर्मी बोर्ड, राजीव गांधी पाठशाला, डीपीईपी, सर्व शिक्षा अभियान, मदरसा बोर्ड के अधीन संचालित मदरसों में अनुभव रखने वाले भर्ती में शामिल हो सकेंगे।
यह काम करेंगे मिड-डे-मील, नामांकन एवं ड्रॉप आउट बच्चों के रिकार्ड का संधारण, बच्चों को स्कूल के लिये प्रेरित करना, स्वच्छता सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्य होंगे।