राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में पैदा होने वाला किन्नू अपनी मिठास के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। अपनी मिठास और दामों में कम होने के कारण यह नागपुरी संतरे को टक्कर देता है। इसी वजह से श्रीगंगानगर किन्नू की डिमांड देश में ही नहीं विदेशों में भी होने लगी है।
श्रीगंगानगर के किन्नू ने फलों के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपने स्वाद, रंग और गुणवत्ता के चलते खासी पहचान बनाई है। गंगानगर किन्नू महज स्वाद के लिए ही नही पहचाना जाता बल्कि विटामिन सी व अन्य पोषक तत्वों से भरपूर किन्नू रसोईघर में खास जगह बनाए हुए हैं।
सरदारगढ़ फॉर्म श्रीगंगानगर जिले का गंगानगरी किन्नू अपनी उम्दा गुणवत्ता, स्वाद, साइज और चटक रंग की वजह से न केवल प्रदेश में बल्कि देश-विदेश में एक खास पहचान रखता हैं। गंगानगरी किन्नू गुणवत्ता और स्वाद के मामले में पड़ौसी राज्य पंजाब और यहां तक कि विश्व में किन्नू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाले देश पाकिस्तान के किन्नू से भी बेहतर माना गया हैं।
श्रीगंगानगर जिले की उपजाऊ मिट्टी, ड्राई क्लाइमेट, आग उगलती गर्मी, हाड़ कांप सर्दी, घना कोहरा और बूंद-बूंद सिचाई पद्धति गंगानगरी किन्नू को स्वाद, रंग और गुणवत्ता के मामले में दो कदम आगे रखती हैं। श्रीगंगानगर जिले का क्लाइमेट ही यहाँ के किन्नू को बनाता हैं सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी का किन्नू।