product_image


दतिया उत्तर मध्य मध्य प्रदेश में दतिया जिले का जिला मुख्यालय है, मध्य भारत का एक राज्य है। यह एक प्राचीन शहर है, जिसका उल्लेख महाभारत में वर्णित है। शहर ग्वालियर से 75 किमी, नई दिल्ली से 400 किमी दक्षिण और भोपाल से 320 किमी उत्तर में स्थित है। दतिया से लगभग 15 किमी सोनागिरि एक पवित्र जैन पहाड़ी है दतिया झांसी, उत्तर प्रदेश से लगभग 30 किमी और ओरछा से 52 किमी दूर है। निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर में है यह पूर्व ब्रिटिश राज के नाम से जाना जाने वाला रियासत का स्थान था। दतिया ग्वालियर के निकट और उत्तर प्रदेश (यू.पी.) के साथ सीमा पर स्थित है।

एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले में कृषि पर आधारित कृषकों को फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए जिले में गन्ना, पिपरमेंट एवं टमाटर की बम्पर पैदावार को देखते हुए इनसे संबधित फूड प्रोसेसिंग यूनिट किसान शुरू कर सकते हैं। जिससे कृषि लाभ का धंधा बन सके।

एक जिला एक उत्पादन योजना के तहत् दतिया जिले को टमाटर उत्पाद के साथ मिंट ऑयल के लिए भी चयनित किया गया है। जिले के सेवढ़ा विकासखंड को उद्यानिकी के क्षेत्र में आदर्श विकासखंड के रूप में चयन किया गया है।

भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार मेंथा ऑयल प्लांट लगाने पर 35 प्रतिशत अथवा अधिकतम 10 लाख का अनुदान ऋण बैंक प्रदाय करता है। पिंरमेंट की खेती के साथ ही किसान भाई नीबू घास, जावा घास, पाम रोजा, तुलसी आदि की फसलें भी लेकर उनके ऑयल से अपनी आमदानी कई गुणा वढ़ा सकते है। मिंट ऑयल वर्ष में केवल सितम्बर एवं अक्टूबर माह में और मई एवं जून माह में निकाला जाता है। शेष माहों में पिपरमेंट सयंत्र का उपयोग नींबू, घास, पामरोजा, तुलसी आदि फसलों के ऑयल निकालने में किया जा सकता है।

Datia जिले की प्रमुख फसलें