बेमेतरा (Bemetara) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है।
बेमेतरा -खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कार्यरत मौजूदा सूक्ष्म खाद्य प्रस्ंस्करण उद्यमियों को अनुदान प्रदान कर उद्यमियों की क्षमता निर्माण करने तथा किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान कराने हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत् प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना लागू की गई है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योना (पीएमएफएमई) के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इस योजना में एक जिला एक उत्पाद के तहत् पपीता आधारित उत्पाद आबंटित किया गया है। जिले में पपीता का बहुतायत में उत्पादन किया जाता है, जिससे पपीता आधारित उद्योगों की अच्छी संभावना है।
निजी खाद्य प्रसंस्करण के उद्योग पात्र परियोजना लागत की 35 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रूपये दिए जाएंगे। लाभार्थी का न्यूनतम योगदान 10 प्रतिशत होना चाहिए। शेष राशि बैंक से ऋण होनी चाहिए। मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्योगों को सहायता देने के संबंध में पपीता आधारित उत्पादों का उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। नए उद्यमों को सहायता केवल पपीता आधारित उत्पादों के लिए ही दी जाएगी। पपीता आधारित उत्पादों के अतिरिक्त अन्य उत्पाद के लिए केवल ऐसे आवेदकों को सहायता दी जाएगी, जो उन उत्पादों का पहले से ही प्रसंस्करण कर रहे हैं।