Discription:

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना (Mukhyamantri Krishak Samridhi Yojana)

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल लागत बढ़ाने, उत्पादकता बढ़ाने और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना (मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना) शुरू की है।
राज्य की प्रमुख कृषि फसलें गेहूँ, चना, मसूर, सरसों एवं धान की कृषि लागत बढने, उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किए जाने तथा फेयर एवरेज क्वालिटी (FAQ) गुणवत्ता उत्पादन को प्रोत्साहित किए जाने हेतु मंत्री – परिषद आदेश आयटम क्रमांक 18 दिनांक 27 मार्च, 2018 से मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है ।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का उद्देश्य
सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल उपज का सही समर्थन मूल्य दिलाना है।
कृषि उत्पाद बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बेचा गया हो या न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर बेचा गया हो, दोनों ही दशाओं में पंजीकृत किसान को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ देय होगा।

योजना के लिए पात्रता
ई-उपार्जन पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा।

कृषक समृद्धि योजना मध्य प्रदेश आवश्यक दस्तावेज
  • ई-खरीद पंजीकरण
  • आधार कार्ड की प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य बाजार दस्तावेज
  • प्रवेश पर्ची
  • वजन पर्ची
  • अनुबंध पर्ची
  • भुगतान पर्ची
मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में आवेदन कैसे भरें
कृषक समृद्धि योजना में पंजीकरण के लिए आपको एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर ई-अर्जन पंजीकरण 2021-22 करना होगा।

किसान पंजीकरण/आवेदन खोज पर क्लिक करें और अपना जिला चुनें, फिर अपना मोबाइल नंबर या समग्र आईडी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और किसान खोज पर क्लिक करें। आपको सारी जानकारी दिखाई देगी। इसके बाद आप पंजीकरण ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना की मुख्य विशेषताएं
योजना का नाम - मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना
लॉन्च दिनांक - 27 मार्च 2018
शुरुआत - शिवराज सिंह चौहान ने की
योजना का उद्देश्य - किसान को फसल की उपज का सही मूल्य दिलाना है।
लाभार्थी - मध्य प्रदेश किसान
वर्ष - 2022

Send a Inquiry

Your Name : *

Phone/ Mobile No : *

Email : (Optinal)

City : *

Description: