भारत सरकार द्वारा सन 2022 तक को किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है। इस योजना का शुभारंभ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यदि किसान के पास गाय हैं तो उसे ₹40783 का ऋण प्रदान किया जाएगा और यदि किसान के पास भेंस है तो ₹60249 का ऋण पशुपालक को प्रदान किया जाएगा। यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक 53,000 पशुपालकों को कार्ड दे दिए गए हैं। इसके जरिए इन्हें 700 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। इस पैसे से वो बेहतर तरीके से पशुपालन कर सकते हैं। हरियाणा प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है। यहां प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता 1087 ग्राम है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कितनी मिलेगी कर्ज राशि
गायों के लिए- ₹ 40,783/-
भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
मुर्गी पालन के लिए- ₹ 720/-
1.60 लाख रुपये के लोन पर गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता)
आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
कैसे करें आवेदन
हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |
आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा | इसके बाद आपको वह जाकर Application Form को लेना होगा |
फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा | आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा |