product_image
सिवनी में सीताफल जिले के छपारा तहसील मे पैदा होता है जो कि फल गुणवत्ता एवं स्वाद के लिए जाना जाता है ।

जिले का एक ऐसा स्थान है जहां सीताफल और ककड़ी की फसल की बंपर पैदा होती है। जिसके लिए छपारा देश के विभिन्न राज्यों में प्रसिद्ध हो चुका है। हालांकि की कुछ वर्षों से छपारा में ककड़ी की फसल होना बंद हो गई है। जिसके कारण देशी ककड़ी बाजार से गायब हो गई है। सीताफल की फसल अभी भी बंपर आ रही है। जिससे ग्रामीणों की अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। हर साल सीजन में दो माह अच्छी फसल आती है। जिसने सबसे अधिक सीताफल भूत बंधान के जंगल में पैदा होता है।

क्षेत्र में पाए जाने वाले इस सीताफल का स्वाद काफी टेस्टी होता है। इन ग्रामों में सबसे अधिक सीताफल की फसल होती है। बागोड़ा सिवनी, जामुन टोला, दानीमेटा के अलावा अन्य ग्रामीण इलाकों में भी सीताफल अच्छा-खासा होता है।