नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित कार्यक्रम में आज हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6:40 बजे राजपथ पर पहुंचे और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा, 'आज राजपथ योग पथ में बदल गया है। सदियों से जिन महापुरुषों ने, गुरुओं ने, योग शिक्षकों ने सदियों से इस परंपरा को बढ़ाया है। मैं आज उन सभी को आदरपूर्वक को नमन करता हूं। दुनिया में हर प्रकार की क्रांति हो रही है विकास की नई-नई ऊंचाईयों पर मानव पहुंच रहा है, टेक्नोलॉजी मानव जीवन का हिस्सा बन गया है लेकिन ऐसा न हो कि इन्सान वहीं का वहीं रह जाए। इसलिए जरूरी है कि मानव का भी आंतरिक विकास होना चाहिए। '
पीएम ने किया योगाभ्यास
प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद योगाभ्यास शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत करीब 40 हजार लोग राजपथ पर योग किया। योग आसनों के सीधे प्रसारण के लिए सरकार ने लोगों के लिए राजपथ पर दो हजार विशाल डिजिटल सिनेमा स्क्रीन लगाए गए थे। दिल्ली के अलावा योग समारोह लखनऊ, कोलकाता और पटना जैसे शहरों में भी आयोजित किया जा रहा है।
बच्चों ने पीएम को घेरा
राजपथ पर योग अभ्यास जैसे ही खत्म हुआ पीएम को वहां मौजूद बच्चों ने घेर लिया। बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि एसपीजी जवान पीएम को बच्चों के बीच से बाहर लेकर आए।
एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिए समन्वय कर रहे आयुष मंत्रालय ने ‘एक ही स्थल पर सबसे बड़े योग प्रदर्शन’ के लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने का लक्ष्य रखा है। यह दिवस दुनियाभर के 192 देशों के 251 से अधिक शहरों में मनाया जा रहा है और भारतीय मिशनों तथा राजनयिकों ने समारोहों के लिए इंतजाम किये हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुरक्षा कर्मियों की 30 कंपनियों को राजपथ और इसके आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया गया । साथ ही दिल्ली पुलिस के करीब 5000 कर्मी योग स्थल के आसपास तैनात किए गए।
किसी भी हवाई खतरे को टालने के लिए पतंग, गुब्बारे, ग्लाइडर एवं माइक्रो लाइट वस्तुओं को उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई थी। फोटोग्राफी के लिए ड्रोन की उड़ान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। राजपथ पर पूरी सुरक्षा की व्यवस्था है। 18 डीसीपी को भी ड्यूटी पर तैनात किया गया था।
दुनिया भर में योग
दुनिया के 192 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी इस मौके पर एक बड़ा आयोजन किया गया है। भारत की ओर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क में हैं। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कैवयर पर योग दिवस के कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
इस दौरान वहां सुषमा स्वराज के साथ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और कई अन्य हस्तियां मौजूद रहेंगी। इसके बाद सुषमा स्वराज हिंदू टैंपल सोसायटी के योग दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगीं और वहां लोगों को संबोधित करेंगीं।
इसके अलावा ब्रिटेने में हाउस ऑफ लॉर्डस के पास, फ्रांस में एफिल टावर के पास और पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में योगाभ्यास का आयोजन किया गया है।