नर्सरी में धान बिना बीजोपचार के नही लगाए
नर्सरी में धान बिना बीजोपचार के नही लगाए

प्रोफेसर (डॉ) एसके सिंह
एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च
डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय
पूसा ,समस्तीपुर, बिहार-848 125

मई जून में किसान धान की खेती की तैयारी शुरू कर देते हैं, ऐसे में धान की नर्सरी डालने से पहले किसान बीजोपचार कर न केवल फसल को बहुत सारे बीज जनित एवं मृदा जनित रोगों से बचा सकते हैं, साथ ही ज्यादा उत्पादन भी पा सकते हैं।

बीजों को कवकनाशी रसायन से उपचारित किया जाता है, जिससे बीज जमीन मे सुरक्षित रहते है, क्योंकि बीजोपचार रसायन बीज के चारों तरफ रक्षक लेप के रूप में चढ़ जाता है और बीज की बुवाई ऐसे जीवों को दूर रखता है। बीजों को उचित कवकनाशी से उपचारित करने से उनकी सतह कवकों के आक्रमण से सुरक्षित रहती है, जिससे उनकी अंकुरण क्षमता बढ़ जाती है। बीज पर कवकों का प्रभाव बहुत अधिक होता है तो भंडारण के दौरान भी उपचारित सतह के कारण उनकी अंकुरण क्षमता बनी रहती है।

बीजोपचार करते समय सावधानियां
बीजों को पहले फफूंद नाशक इसके बाद कीटनाशक दवा उसके बाद जैविक कल्चर से उपचार करना चाहिए, उपचारित बीज को तुरंत बुवाई में प्रयोग करना चाहिए। अगर बोने के बाद उपचारित बीज की मात्रा बच जाए तो उसे न तो जानवरों को खिलाना चाहिए न ही खुद खाना चाहिए। दवा के खाली डिब्बे या पैकेट नष्ट कर देना चाहिए।

ऐसे करें बीजोपचार
पानी में नमक का दो प्रतिशत का घोल तैयार करें, इसके लिए 20 ग्राम नमक को एक लीटर पानी में अच्छी तरह मिलाएं। इनमें बुवाई के लिए काम में आने वाले बीजों को डालकर हिलाए, जिससे हल्के व रोगी बीज इस घोल में तैरने लगते हैं।
इन्हें निथार कर अलग कर दें और तली में बैठे बीजों को साफ पानी से धोकर सुखाकर फिर फफूंदनाशक, कीटनाशक व जीवाणु कल्चर से उपचारित करके बुवाई करें। बाविस्टीन, कैप्टान या थीरम की दो-तीन ग्राम प्रति किग्रा या ट्राइकोडर्मा 10 ग्राम प्रति किग्रा. के साथ पीएसबी कल्चर छह ग्राम और एजेटोबैक्टर कल्चर छह ग्राम प्रति किग्रा बीज के हिसाब से उपचारित कर नम जूट बैग के ऊपर छाया में फैला देना चाहिए।
इसके बाद बीज का प्रयोग नर्सरी में करना चाहिए।

PC: Sri Abhishek Rakesh Singh , Research Scholar,SVPUAT,Meerat,UP

(फोटो में दिख रहा धान का बीज अंकुरण के समय ही फफूंद से आक्रांत दिखाई दे रहा है,यदि बीजोपचार किया गया होता तो इस तरह का फफूंद अंकुरित बीज के साथ नही दिखाई देता)

paddy-seeds