नींबू में फल झड़ने की समस्या को कैसे करें प्रबन्धित?
नींबू में फल झड़ने की समस्या को कैसे करें प्रबन्धित?

डॉ. एसके सिंह
प्रोफेसर सह मुख्य वैज्ञानिक( प्लांट पैथोलॉजी)
एसोसिएट डायरेक्टर रीसर्च
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय
पूसा , समस्तीपुर बिहार

वैसे से तो नींबू में कई तरह की समस्याएं,इसकी सफल खेती को प्रभावित करती है। उन्ही समस्यायों में से नींबू वर्गीय फलों की सबसे बड़ी समस्या है फलों का झड़ना। फूल और फलों का गिरना मुख्य रूप से अंडाशय के निष्क्रिय होने, निषेचन क्रिया न होने तथा पोषक तत्वों की कमी एवं नमी की कमी अथवा तापक्रम के  उतार-चढ़ाव के कारण होता है। परिणाम स्वरूप मात्र 8-10 प्रतिशत फूल ही फल के रूप में विकसित हो पाते हैं।


इस चित्र में दिख रही अवस्था में बहुत कुछ नही किया जा सकता है। इस तरह की समस्या को  रोकने के लिए आवश्यक है की फूल में फल बनने (कंप्लीट फ्रूट सेटिंग) के बाद साफ नामक फफुंदनाशक की 2 ग्राम को प्रति लीटर पानी में घोलकर 10 दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करें एवं 100 ग्राम सोलुवर प्रति वयस्क पेड़ में खाद एवं उर्वरकों की सस्तुति मात्रा के साथ मुख्य तने से 1 मीटर दूर रिंग बना कर दे या घुलनशील बोरोन की 4 ग्राम मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोलकर 10 दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करने से फल के झड़ने की समस्या में भारी कमी आती है।