Discription:

     देश में विदेशी मूल की वनस्पति का अन्धाधुंध रोपण भविष्य में गंभीर पारिस्थितिक समस्यायें खड़ी कर सकता है। देश में पहले से ही विदेशी मूल की अनेक वनस्पतियां पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण के लिए समस्या बनी हुई हैं ऐसे में रतनजोत का अंधाधुंध रोपण कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा कर सकता है। जैव-विविधता क्षरण, पोषक चक्र की धीमी दर, उपजाऊ भूमि का बेकार भूमि में परिवर्तन, भूमिगत जल का शोषण आदि कुछ ऐसी समस्यायें हैं जो भारत में विदेशी मूल के पौधो द्वारा पैदा की गयी हैं। अपने हानिकारक स्वभाव के कारण विदेशी मूल की वनस्पतियों को जैविक प्रदूषक की संज्ञा दी गयी है।

योजना का विवरण - http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/428/428_Form.PDF

योजना का फॉर्म - http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/428/428_Form.PDF

योजना की अधिक जानकारी के लिए - http://www.rsldb.nic.in/

Send a Inquiry

Your Name : *

Phone/ Mobile No : *

Email : (Optinal)

City : *

Description: