बॉबी जिंदल ने किया एलान, 2016 में लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव
बॉबी जिंदल ने किया एलान, 2016 में लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव
Android-app-on-Google-Play

वॉशिंगटन। अमेरिकी राज्य लुसियाना के गर्वनर और भारतीय मूल के रिपब्लिकन नेता बॉबी जिंदल ने एलान कर दिया कि वो 2016 में अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। जिंदल ने ट्विटर पर औपचारिक रूप से यह घोषणा करते हुए बताया कि वो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौड़ में हैं।

रिपब्लिकन पार्टी के नेता जिंदल के लिए सबसे बड़ी चुनौती ईसाई वोटों को अपनी ओर से खींचना होगी। दो बार गर्वनर रह चुके 44 वर्षीय जिंदल के सामने अपनी की पार्टी के फ्लोरिडा सीनेटर मार्को रूबियो, पूर्व फ्लोरिडा गर्वनर जेब बुश जैसे कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। गौरतलब है कि जेब बुश पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के भाई हैं। जिंदल पंजाब के एक हिंदू परिवार से हैं। उनके माता-पिता जालंधर से लुसियाना आए थे।