मतदान केवल अधिकार नहीं कर्तव्य भी: उप कृषि अधिकारी
मतदान केवल अधिकार नहीं कर्तव्य भी: उप कृषि अधिकारी
Android-app-on-Google-Play


लोकसभा चुनाव के चलते मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए कृषि विभाग द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता किसान गोष्ठी का आयोजन भाऊपुर प्राथमिक विद्यालय, भदसान प्राथमिक विद्यालय तथा भाग्यनगर में जुआ प्राथमिक विद्यालय में किया गया। आयोजित जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने मौजूद ग्रामीणों से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महात्योहार में अपना कर्तव्य निभाते हुए मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं कर्तव्य भी है। वहीं जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने मताधिकार के प्रयोग करने वा मतदान कैसे करे समेत अन्य जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए इस बार आयोग ने 12 तरीके के विकल्प दिए हैं। जिसका प्रयोग करके मतदान किया जा सकेगा। गोष्ठी के बाद दोनों विद्यालयों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि पूरे गांव में घूमते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई।