किसानों को समझाई गेहूं की पैदावार बढ़ाने की प्रक्रिया
kisan news
Android-app-on-Google-Play

आगर-मालवा - किसान समिति निपानिया बैजनाथ द्वारा निपानिया में किसानों को गेहूं की पैदावार बढ़ाने की प्रक्रिया समझाई गई। कार्यक्रम में आगर व बड़ौद विकासखंड के 30 ग्रामों के 120 प्रगतिशील किसानों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के वरिष्ठ कृषकों एवं रिलांयस फाउंडेशन के रिसर्च और डेवलपमेंट टीम के फूलचंद कुमावत, नीरज कुशवाहा व राजीव श्रीवास्तव ने किया। कृषकों को संस्था द्वारा स्थापित डेमो प्लाट एवं कृषक द्वारा परंपरागत रूप से किये गए खेत का तुलनात्मक अध्ययन करवाया गया। किसानों ने बताया कि डेमो प्लाट में गेहूं में कल्लों की संख्या, गेहूं की बाली का आकार, प्रति बाली दानों की संख्या एवं बाली की लंबाई परंपरागत रूप से की गई। खेती की तुलना में 1.5 से 2 गुना ज्यादा है। कृषकों ने इस प्लाट से तुलना किये गये प्लाट से ड़ेढ गुना से ज्यादा उत्पादन की संभावना का आकलन किया। डेमो प्लाट स्थापित करने वाले कृषक नारायणसिंह चौहान ने बताया कि खेतों की तुलना में इस खेत में आधा बीज एवं कम खाद का उपयोग किया। 29एजीआर 11 - आगर के निपानिया बैजनाथ में गेहूं के खेत पर जानकारी देते अधिकारी।