Internship में खेती करना सीख रहीं लड़कियां खेतों में चला रही हल
Internship में खेती करना सीख रहीं लड़कियां खेतों में चला रही हल
Android-app-on-Google-Play

शाजापुर(इंदौर). अतिवृष्टि से बर्बाद किसानों काे हिम्मत दिलाने के लिए अब कॉलेज छात्राएं भी खेतों में उतर आई हैं। इंटर्नशिप के लिए कृषि महाविद्यालय सीहोर से 6 माह के लिए कृषि विज्ञान केंद्र गिरवर की ये छात्राएं अब क्षेत्र के किसानों के खेत पर पहुंचकर खेती में भी उनका हाथ बंटाने लगी हैं। गांव के किसानों को हिम्मत हारने के बजाय वे रबी फसल में मेहनत करने की सीख देने लगी है। बाकायदा इसके लिए वे हाथों में हल-बक्खर जोतकर खेत भी हांकने में पीछे नहीं है। मंगलवार की जुताई करते कॉलेज की ये छात्राएं शायद यहीं संदेश दे रही है