विश्व हिंदी सम्मेलन शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
kisan news
Android-app-on-Google-Play

भोपाल : भारत में 32 साल बाद हो रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का भोपाल में गुरूवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। पीएम सुबह 9:35 बजे नई दिल्ली से भोपाल पहुचेंगे। प्रोग्राम में हिस्सा लेने के बाद मोदी दोपहर 12 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बता दें कि विदेश मंत्रालय यह प्रोग्राम करा रहा है जो कि 10 से 12 सितंबर तक चलेगा। इसमें लगभग 39 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। प्रोग्राम के अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता अमिताभ बच्चन भी हिस्सा लेंगे।

 

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- तीन दिन के हिंदी महाकुंभ में 2500 से अधिक हिंदी-प्रेमी हिंदी को और आगे बढ़ाने की दिशा में चिंतन, मंथन करेंगे। हमारा हर्ष इस एक बात से और बढ़ जाता है कि हिंदी के अनन्य भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का शुभारंभ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के रूप में मात्र 16 माह की अवधि में ही उन्होंने हिंदी का गौरव बढ़ाने की दिशा में सार्थक प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिंदी का गौरव बढ़ाने का सबसे पहला प्रयास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विदेश मंत्री के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ में 1977 में हिंदी में भाषण देकर किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर अटलजी के प्रयास को आगे बढ़ाया। मुझे पूरा विश्वास है कि मोदीजी के नेतृत्व में ही हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता मिलेगी!