मल्चिंग से होने वाले कई फायदों की जानकारी
मल्चिंग से होने वाले कई फायदों की जानकारी
Android-app-on-Google-Play

पानी की कमी और लेबर की अनुपलब्धता; इन समस्याओं पर काबू पाने के लिए मल्चिंग पेपर का प्रयोग काफी मददगार साबित हो सकता है।

मल्चिंग से होने वाले कई फायदों की जानकारी इस लेख में लीजिये।

पानी की लागत ५०% तक घटती है
खरपतवारों की रोकथाम होती है
मिट्टी का अपरदन (कटाव) थम जाता है
मिट्टी में नमी बनाये रखता है
मिट्टी के ह्यूमस की मात्रा और pH लेवल बढ़ती है
खाद और कीटनाशको की कार्यक्षमता बढ़ती है
फसलों का विविध प्रकार के रोग और कीटों से संरक्षण होता है
जमीन में सूर्य प्रकाश का अच्छी तरह से ग्रहण होता है
फसल की अन्न बनाने की प्रक्रिया तेजी से होती है
मजदूरों पर होने वाली लागत घटती है
फसलों की गुणवत्ता और उत्पाद में वृद्धि होने के कारण ज्यादा मुनाफा होता है