सोयाबीन के पीला मोजेक का प्रबंधन की सलाह
kisan news
Android-app-on-Google-Play

बीज को बुआई के पूर्व फफुन्द नाशक थीरम+कार्बनडेजिम (2:1) के 3 ग्राम मिश्रण के उपचार के बाद थायोमेथाक्जाम 30 एफएस 10 एम.एल. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से या इमिडाक्लोरोप्रिड 48 एफएस 1.24 एम.एल. प्रति. कि.ग्रा. बीज दर से उपचारीत करे।

खेतों में सोयाबीन में अनुशंसित उर्वरक की मात्रा 20 कि.ग्रा. नत्रजन, 60 कि.ग्रा. स्फुर, 40 कि.ग्रा. पोटाश, 20 कि.ग्रा. सल्फर प्रति हेक्टर एवं गोबर खाद 10-20 टन प्रति हेक्टर का उपयोग करें।

खेत को 45 दिन तक खरपतवारों से मुक्त रखे।

पीला मोजेक से प्रभावित फसलों के पौधों को निकालकर नष्ट कर दे। खडी फसल में पीला मोजेक के लक्षण दिखने पर थायोमेथाक्जाम 25 डब्ल्यू.जी. 100 ग्राम प्रति 500 लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करें। सफेद मक्खी के वयस्क को आकर्षित करने हेतु