25 गांवों में नाइट कैंप लगेगा, किसान होंगे जागरूक
kisan news
Android-app-on-Google-Play

पानीपत: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आगामी 4 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को जिले में नाइट कैंप लगाया जाएगा। विभागीय कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। फसल अवशेष प्रबंधन के साथ-साथ किसानों को जैविक खेती के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।विभागीय कर्मचारियों के अलावा बागवानी विभाग, मत्स्य विभाग और पशुपालन विभाग के कर्मचारी शिविर में शामिल होंगे। 

 

इन गांवों में शुक्रवार को शिविर लगेंगे

उपनिदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को ग्वालड़ा, नौल्था, जौंधन खुर्द, कारद, अहर, आट्टा, मच्छरौली, टीटाना, पट्टीकल्याणा, जलमाना, छाजपुर खुर्द, ताहरपुर, राणा माजरा, डाडौला, रसलापुर, सिवाह, पट्टी राजपुतान, उग्राखेड़ी, काबड़ी, नूरवाला, उरलाना कलां, मतलौडा, अहमदपुर माजरा, भण्डारी, सौदापुर, शेरा में नाइट कैंप शाम 6 बजे से 9 बजे तक गांव में लगेगा। फीडबैक के आधार पर योजनाओं में बदलाव होंगे और रात के शिविर के दौरान कर्मचारी किसानों से फीडबैक भी लेंगे। आंकड़ों के मुताबिक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं को बदल दिया जाएगा। साथ ही कर्मचारी किसानों को जैविक खेती के फायदे बताएंगे। खाद और उर्वरक का कम उपयोग करने की सलाह भी देंगे।