तेपला के कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया विश्व मृदा दिवस
तेपला के कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया विश्व मृदा दिवस
Android-app-on-Google-Play

 

अंबाला(हरियाणा) : तेपला में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से विश्व मृदा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि साहा ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन प्रधान सुरेंद्रसिंह ने किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.उपासनासिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम में 125 किसानों एवं महिलाओं ने भाग लिया।

 

डॉ.उपासनासिंह ने बताया कि नई योजनाएं कार्यशाला से किसानों तक पहुंचाना। उनमें से एक है मिट्टी के नमूनों की जांच कर सॉयल हेल्थ कार्ड बनवाना जिसका फायदा है लागत कम लाभ अधिक। 'स्वस्थ धरा -खेत हरा' का जो विश्व भर में बीड़ा उठाया हुआ है, उसे साकार करने के लिए किसानों से कहा कि हम प्रण लें कि अपने खेतों की मिट्टी अवश्य जांच करवाये। गांव रछेडी एवं कोडवा खुर्द के किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच की गई।

 

इस मौके पर जसबीरसिंह सरपंच हमीदपुर, रमेश कुमार, डॉ.राजेंद्र कुमारसिंह, डॉ.नवीन सैणी, धीरेंद्रसिंह ने किसानों को जागरूक किया। कार्यक्रम में तेपला गांव के प्रगतिशील किसान प्रद्युम्नसिंह गांव पपलौथा ने सायॅल हेल्थ कार्ड बनवाने बारे चर्चा की।