बागवानी व खेती के दिए टिप्स
kisan news
Android-app-on-Google-Play

हिमाचलप्रदेश : प्रसार शिक्षा निदेशालय चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सहयोग व सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा में छह दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में एकीकृत कृषि विषय जिसमें बागवानी, खेती व पशुपालन आदि पर चर्चा की गई। सुंदरनगर कृषि विज्ञान केंद्र से आए डॉ. पंकज सूद ने मशरूम उत्पादन, बरठीं कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. रविंद्र, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कटराई के डॉ. एमआर धीमान ने फलोरीकल्चर पर प्रशिक्षण दिया। कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के प्रभारी डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि योजना के तहत कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अंर्तगत विभिन्न जिलों के सभी आठ कृषि विज्ञान केंद्रों में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 26 नवंबर से पहली दिसंबर तक बजौरा कृषि विज्ञान केंद्र में एक और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।