छह किसानों को दी बकरियां, सूअर पालन योजना भी होगी शुरू
छह किसानों को दी बकरियां, सूअर पालन योजना भी होगी शुरू
Android-app-on-Google-Play

हिमाचल प्रदेश, बंगाणा : ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में छह किसानों में बकरियां बांटी। बताया सरकार की ओर से बकरियों का एक साल का बीमा मुफ्त किया जा रहा है। तीन महीने की फीड जो प्रति बकरी लगभग 7500 रुपये बनती है, वह भी दी जा रही है। बकरी पालन योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान पर बकरियां दी जा रही हैं। अब बकरियों को जंगलों में चराने की भी आवश्यकता नहीं है। किसान घर में बकरियों को फीड देकर उनका पालन पोषण कर सकते हैं।

 

सुअर पालन को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही योजना लाएगी। इसके माध्यम से सरकार सुअर पालन के लिए किसानों को 18 से 20 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। दुधारू पशुओं में पेट के कीडे़ या अन्य संक्रमण होने से जहां पशु कम दूध देना शुरू कर देता है, वहीं इससे न केवल पशुओं की सेहत पर असर पड़ता है बल्कि किसान की आर्थिकी प्रभावित होती है। पशुपालकों को समय पर कैल्शियम, डिवार्मिंग की दवा मिले, इसके लिए बंगाणा में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से एक गैर सरकारी संस्था का गठन किया गया है। इसके माध्यम से गरीब पशुपालकों को कैल्शियम व डिवार्मिंग की दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसका शुभारंभ कर पशुपालकों को कैल्शियम व डिवार्मिंग की दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, उप निदेशक पशुपालन डॉ. मनोज भारद्वाज, सहायक निदेशक डॉ. सुरेश धीमान, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. सतिद्र ठाकुर, बीडीओ सोनू गोयल, एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मेला राम दड़ोच, हिमफेड के निदेशक चरणजीत शर्मा, गो संवर्धन बोर्ड के सदस्य सूरमसिंह, सुरेंद्र हटली, रामलोक, त्रिलोक, मदन राणा, सुनील राणा मौजूद रहे।