हवाओं की गति एवं मौसम को देखते हुए किसान विशेष सावधानी बरतें
kisan news
Android-app-on-Google-Play

 

मौसम चेतावनी :

हवाओं की गति एवं मौसम को देखते हुए किसान विशेष सावधानी बरतें, पकी हुई फसलों को शीघ्रातिशीघ्र कटाई करें खलिहान में भंडारण कर संरक्षित करें। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटों में हवाओं की गति सामान्य से अधिक रहेगी साथ ही हल्की बारिश होने एवं हल्के ओले की बौछार आने का अनुमान है। इस बारिश और ओलों से किसानों को अपनी फसल बचाना होगा। यह बारिश और ओले खेतों में खड़ी फसलों के लिए भारी तबाही का संदेश लेकर आ सकती है। यह बारिश उन किसानों के लिए भी नुकसानदायक है जिनका गेहूं या अन्य अनाज कटकर खेतों में ही पड़ा हुआ है। समय रहते अगर उपज को सुरक्षित कर लिया गया तो आने वाली आफत से भी बचा जा सकता है। 

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक आरएके कॉलेज के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के अनुसार आगामी 48 घंटों में हवाओं की गति सामान्य से अधिक रहेगी साथ ही हल्की बारिश होने एवं हल्के ओले की बौछार आने का अनुमान है। हवा की दिशा उत्तर पूर्व से एवं पूर्व तथा बाद के दिनों में दक्षिण पूर्व से तथा अन्त में पश्चिम से रहेगी। इस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी एवं रात्रि के तापमान में मामूली गिरावट रहने का अनुमान है। हवाओं की गति एवं मौसम को देखते हुऐ किसान विशेष सावधानी बरतें। पकी हुई फसलों को शीघ्रातिशीघ्र कटाई करें खलिहान में भंडारण कर संरक्षित करें। आगामी दिनों में मौसम को देखते हुए गेंहॅू एवं चने तथा अन्य तैयार फसलों की तुरन्त कटाई-मडाई कर उचित नमी पर भंडारण करें।