Discription: One Day Agricultural Waste Composting Training - Workshop For Farmers

किसान हेल्पलाइन लेकर आये है - एक ऐसा प्रशिक्षण जो किसानो के लिए मददगार साबित होगा, खेत में उपयोग होने वाली चीजो से निकलने वाले सूखे पत्ते, हरी पत्तिया, सब्जियों के छिलके, घास-फुस को वापस से इस्तेमाल में लाने का एक नया तरीका जो आपके खेत और फसल को नुकसान, बीमार और क्षतिग्रस्त होने से बचाएगा। यह विधि आपके खेत में उपयोग होने वाली रासायनिक खाद के इस्तेमाल को 40 से 50 प्रतिशत तक कम करता है।हम लेकर आये है कम्पोस्ट प्रशिक्षण (Organic Compost) जिसके द्वारा हम जानेंगे किस तरह आप ही घर पर खाद खुद बना सकते है -

कैसे बनाते है आर्गेनिक खाद जानिए अब अपने घर पर ही तैयार कर सकते है आर्गनिक खाद। अपने द्वारा बनाई गयी खाद न केवल पैसा बचाती बल्कि पर्यावरण के हिसाब से भी काफी बेहतर रहती है अगर आप सोच रहे है की इसको बनाने के लिए आपको बाजार से कुछ लाने या पैसा खर्च करने की जरुरत पड़ती  है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है बहुत ही कम खर्च में आप इस को तैयार कर सकते है, बस आपको करना यह है की आपको जो प्रणाली बताई जा रही है इसका उपयोग सही से करना है।

अपने खाद के ढेर को बनाने के लिए इन अपशिष्ट सामग्रियों को भी एकत्रित कर सकते है, ये सारी चीजे भी आपके खाद के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है :-

- फल और सब्जी के छिलके दोनों को इकठ्ठा करे
- रोज इस्तेमाल होनी वाली चीजे - रोज के सामान्य कामो में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- कृषि अपशिष्टः अवांछित पौधों की तरह कृषि अपशिष्ट आप खाद के लिए इस अपशिष्ट सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।
- घास और पौधे की कतरन- खाद के लिए घास और पौधे की कतरन दोनों उपयोगी हिस्सा है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है 
- सुखी पत्तियां - आप आसानी से सूखी पत्तियों को इकठ्ठा कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है 

कम्पोस्ट खाद के फ़ायदे 
1. उर्वरक क्षमता का विकास
2. रासायनिक घटकों में कमी
3. पोषक तत्वों में वृद्धि 
4. फसलों  का  श्रेष्ठ उत्पादन 
5. पर्यावरण अनुकूल और विकसित 
6. जैविक बैक्टीरिया में बढ़ोतरी

Compost management Training Course



Training Packages Comming Soon!

For more details or booking training programs installed our kisanhelpline App. For installation the app click here

gallery image 5
Send a Inquiry

Your Name : *

Phone/ Mobile No : *

Email : (Optinal)

City : *

Description: