Discription:

     राज्य सरकार प्रदेश के किसानों द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख रुपए तक को लोन देगी। ये ऋण सरकार राज्य में किसानों के माध्यम से डेयरी विकास को सुदृढ़ करने के लिए दिया जाएगा। जिससे पशुपालक—किसान दुधारू पशुओं की खरीद कर सकते हैं।

    सरकार द्वारा प्रदत्त बीस लाख रुपए तक के ऋण देने की योजना से उन किसानों को बहुत लाभ होगा, जो पैसे की कमी के चलते पशुपालन व्यवसाय से जुड़ नहीं पा रहे थे। राज्य सरकार ने किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश में पशुपालन और खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए ऋण देने का प्रावधान किया है।

     योजना के तहत जरूरतमंद किसानों को ऋण के लिए आवेदन के 15 दिन के भीतर लोन स्वीकृत हो जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की ऋण की योजनाएं घोषित की गई थी, लेकिन किसी भी योजना में दुधारू पशुओं की खरीद के लिए ऋण देने का प्रावधान नहीं था। सरकार ने इस महत्वपूर्ण कार्य को शामिल कर प्रदेश के डेयरी विकास क्षेत्र में अहम कदम उठाया है।

     राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने किसान के ऋण आवेदन की जांच प्रकिया पूर्ण होने पर 15 दिन के भीतर लोन स्वीकृत करने और किसान का पैसा उसके खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

     इसके साथ ही सहकार किसान कल्याण योजना के अंतर्गत कृषकों को बारिश के मौसम में खाद—बीज के साथ ही दूसरे कार्यों के लिए ऋण दिया जाएगा। मानसून को देखते हुए सहकारिता विभाग ने सहकारी बैंकों को लोन स्वीकृति की प्रक्रिया को तय समय में पूर्ण करने को कहा है। 

योजना की अधिक जानकारी के लिए - http://www.rsldb.nic.in/

Send a Inquiry

Your Name : *

Phone/ Mobile No : *

Email : (Optinal)

City : *

Description: