Discription:

राज्य क्लस्‍टर विकास कार्यक्रम राजस्थान सरकार

राज्य क्लस्टर विकास कार्यक्रम के तहत राज्य में विभिन्न जिला उद्योग केन्द्रों से प्राप्त बेसलाईन सर्वे के आधार पर आयुक्त, उद्योग के स्तर पर क्लस्टर्स का चयन किया जाता है | तदोपरान्त क्लस्टर्स की डायग्नोस्टिक स्टडी एवं डीपीआर तैयार कराई जाकर परियोजना का राज्य स्तरीय क्लस्टर विकास सर्वाधिकार प्राप्त समिति से अनुमोदन कराकर इसका क्रियान्वयन संस्थानों/ एजेंसीयों के माध्यम से कराया जाता है |

राज्य में क्लस्टर विस्कास कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 44 क्लस्टर्स में विकास गतिविधियां प्रारम्भ की गई थी, जिनमे से 38 क्लस्टर्स की परियोजना अवधि पूर्ण हो चुकी है, शेष 6 क्लस्टर्स विकास गतिविधियां संचालित है | इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 32 से 34 हजार दस्तकार व उद्यमी लाभान्वित होंगे | जिससे उनके सामजिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार होगा | इस कार्यक्रम से रोजगार के नये अवसर भी सर्जित होंगे 

 

योजना का विवरण - http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/74/Cluster_1.pdf

योजना का फॉर्म - http://ibs.rajasthan.gov.in/pdf/74/ClusterDSDPR_Application.pdf

योजना की अधिक जानकारी के लिए - http://www.industries.rajasthan.gov.in/content/industries/doi.html

Send a Inquiry

Your Name : *

Phone/ Mobile No : *

Email : (Optinal)

City : *

Description: