IFFCO की योजना छोटे किसानों को भी आसानी से मिलेगा 3 लाख रूपए तक लोन
kisan news
Android-app-on-Google-Play

देश चाहें छोटा हो या बड़ा, खेती उसके लिए बहुत ही ज्यादा अहमियत रखती है। लेकिन अगर देश भारत जितना बड़ा, तो ये और भी ज्यादा खास हो जाती है। भारत में करीब 80 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जो छोटी जोत वाले हैं यानी उनके पास 1 एकड़ ही जमीन है।

इनके पास खेती के अलावा कोई और कमाई का साधन भी नहीं है। ऐसे में खेती में आगे कुछ करने की अगर इनकी इच्छा हो तो ये पैसे की कमी की वजह से कुछ भी नहीं कर सकते।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब सरकारी एजेंसी IFFCO ने एक योजना शुरु की है, जिसमें किसानों को 3 लाख रूपए का आसान लोन दिया जाएगा।

किसान अपने ट्रैक्टर, ट्रॉली, थ्रेशर, सिंचाई पंप इत्यादि खेती के सामान के दस्तावेजों के आधार पर इफ्को से लोन ले सकेंगे।

फिलहाल ये योजना राजस्थान में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर शुरु हो रही है, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड में इसे जल्द ही शुरु किया जाएगा। इन राज्यों के बाद इफ्को इस योजना को देश के बाकी राज्यों में भी धीरे धीरे शुरु कर देगा।

इसका सबसे बड़ा फायदा किसानों को ये होगा कि वो सूदखोर साहूकारों के चंगुल से बच जायेंगे।