फसल बीमा में अब सब्जी फसलें शामिल
kisan news
Android-app-on-Google-Play

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब सब्जवर्गीय उद्यानिकी फसलों को भी शामिल किया है। किसानों को आलू, प्याज, लहसुन, टमाटर, मिर्च, बैंगन, मटर, धनिया सहित अन्य उद्यानिकी फसलें खराब होने पर मुआवजा मिलेगा। इससे को लाभ मिलेगा।

राज्य शासन ने उद्यानिकी फसलों को 3 साल तक के लिए शामिल करने का निर्णय लिया है। खरीफ में मिर्च के लिए बीमित राशि 68 हजार 185 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। इसकी प्रीमियम राशि 3 हजार 409 रुपए प्रति हेक्टेयर जमा किया जाना है। टमाटर, बैंगन और प्याज की बीमित राशि 63 हजार 200 रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। इसकी प्रीमियम राशि 3 हजार 160 रुपए प्रति हेक्टेयर जमा करना होगी।