राइजोबियम कल्चर से बीज उपचार कैसे करे?
राइजोबियम कल्चर से बीज उपचार कैसे करे?
Android-app-on-Google-Play

सभी दलहनी फसलों के बीजों को राइजोबियम जैव उर्वरक से उपचारित करने से पैदावार अधिक होती है। राइजोबियम जैविक उर्वरक के प्रयोग द्वारा मूंग की पैदावार में लगभग 15 - 20 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। इसके उपचार के लिए 200 से 250 ग्राम गुड़ को एक लीटर पानी में गरम करके घोल बनायें तथा घोल के ठंडा होने पर इसमें 600 ग्राम राइजोबियम जैव उर्वरक मिलायें। इस मिश्रण में एक हैक्टर में बोये जाने वाले फसल के बीज को इस प्रकार मिलायें कि सभी बीजों पर इसकी परत एक साथ चढ़ जाये । इसके बाद इन बीजों को छाया में सुखाकर शीघ्र बोने के काम में लें।