सोयाबीन में घातक पॉड ब्लाइट का नियंत्रण कैसे करे, जाने और शेयर करे
सोयाबीन में घातक पॉड ब्लाइट का नियंत्रण कैसे करे, जाने और शेयर करे
Android-app-on-Google-Play

1. इसकी रोकथाम के लिए रोग सहनशील किस्में उदहारण के लिए एनआरसी 7 व 12 का उपयोग करें, ये काफी सहायक सिद्ध होती है। 

2. बीजोपचार के समय आप बीज को थायरम + कार्बोक्सीन  @ 2 ग्राम/कि.ग्रा. बीज के मान से उपचारित कर इसकी बुवाई करें। 

3. फसल में कही रोग का लक्षण दिखाई दे तो कार्बेन्डाजिम+ मैंकोजेब 75% @ 400 ग्राम. प्रति एकड़ के अनुसार इनका छिड़काव करें।

4. ज्यादा प्रकोप होने पर टेबुकोनाज़ोल 25.9% EC @ 200 मिली प्रति एकड़ की दर से स्प्रे करें।