Back to Banaskantha KVK
Social Share:
कपास की फसल में देखभाल का कार्य
कपास की फसल में देखभाल का कार्य

Cotton Farming: कपास में फूल आने के समय नाइट्रोजन खाद की बाकी आधी मात्रा दे दें, जोकि संकर कपास में 1/2 बैग अमेरिकन कपास में 2/3 बैग होती है। नाइट्रोजन खाद देने से पहले खेत में काफी नमी होनी चाहिए, परंतु पानी खड़ा नहीं होना चाहिए। वर्षा के बाद अतिरिक्त जल का निकास तुरंत होना चाहिए। यदि फूल आने पर खेत में नमी नहीं होगी तो फूल और फल झड़ जाएंगे तथा पैदावार कम हो जायेगी। एक तिहाई टिंडे खुलने पर आखिरी सिंचाई कर दें। इसके बाद कोई सिंचाई न करें। खेत में वर्षा का पानी खड़ा न होने दें। फूल आने पर नेप्थलीन ऐसीटिक एसिड 70 सी.सी. का छिड़काव अगस्त के अंत या सितम्बर के शुरू में करें। इस छिड़काव से फूल व टिंडे सड़ते नहीं व पैदावार ज्यादा मिलती है।